Whatsapp के Hidden Tips और Tricks आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
ऐसे हिडन Tricks जो आपको कही और नहीं मिलेंगे. सभी Tricks हमारे द्वारा आजमाए हुए हैं और Working tricks हैं.
अब whatsapp सिर्फ एक app नहीं रहा बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. इसीलिए whatsapp के ऐसे tricks आपके लिए जानना बहुत जरुरी है.
How to Read Deleted Message On Whatsapp
Whatsapp पर डिलीट किये गए message कैसे पढ़ें.
बहुत बार ऐसा होता है की कोई Whatsapp पे कोई फोटो, वीडियो या मैसेज भेज के Delete कर देता और फिर हमे पता भी नहीं चल पता की अगले ने क्या भेज के Delete कर दिया , इसलिए आज मै आपलोगो के लिए इसका उपाय लाया हूँ ,
ये एक ऐसा Application है जिस से आप Whatsapp के Delete मैसेज को पढ़ सकते है , अगर किसी ने कोई Photo भेज के तुरंत Delete कर दी है तो आप उसे भी आसानी से पा सकते है
अगर आपको किसी का Whatsapp Status पसंद आया और आपको उस से मांग के ना लेना पड़े उसके लिए भी ये Application है ना , आप यहाँ से किसी का भी Video Status / Photo Status कुछ भी आसानी से अपने Phone में Save कर सकते है.
अगर किसी ने Status लगाया और उसे Delete कर दिया आप वो भी आसानी से देख सकते है !
आप इस Application के द्वारा आप ना केवल Whatsapp के नहीं बल्कि Facebook के Deteted Message/ Deleted Photo को फिर से Recover कर सकते है.
Instagram के भी किसी के Delete मैसेज को आसानी से रिकवर कर सकते है !
आपको बस एक Application डाउनलोड करना है “WAMR “ ये Application आपको Play Store में मिल जायेगा, 13 Mb का है ये और 1 करोड़ से ज्यादा Downloads है इसके.
आप इसे नीचे दिए लिंक से भी सीधे डाउनलोड करके Install कर सकते हैं.
इस Application को Download कर लेना है फिर कुछ Permission मांगेगा ये उसे Allow कर देना है बस फिर आपके सामने इसका Interface खुल जायेगा.
पहले Tab में आपको Whatsapp Message का Option मिलेगा , दूसरे में Whatsapp Deleted Photo/ Deleted Video का और तीसरे Tab में Whatsapp Status का , बाकि आप Three Dot पे Click कर के अपने Facebook और Instagram को भी इसमें Add कर सकते है !
How to Read whatsapp message without coming online
बिना Whatsapp पे Online गए किसी का मैसेज कैसे करें
कई बार ऐसा होता है की हमारा कोई दोस्त हमे WhatsApp पे Message पे Message कर रहा होता है और हम चाहते है की Online भी ना जाये और उसे पता भी ना चले और हम उसका मैसेज पढ़ ले.
या बन्दे /बंदी से टेंसन हो गया हो Online नहीं जाना चाह रहे लेकिन मैसेज पढ़ने की भी चुल मची हो तब आपको बस इतना करना है की मोबाइल को Flight Mode में डाले आराम से जा के Message पढ़े फिर Recent Task में जा के Clear Recent Task कर दे फिर Flight Mode हटा दे.
इस से आपका Last Seen भी पहले वाला ही रहेगा और अगले को पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया !
जरुर पढ़ें : Whatsapp Online Tracker App क्या है ?
How To Send Whatsapp Message Without Going Online
बिना Online गए किसी को WhatsApp Message भेजना
कभी कभी ऐसा होता है हमे बिना Online गए किसी को मैसेज करने का मन होता है , जी हाँ इसका भी उपाय है आपको बस ये करना है की अपना “Google Assistance” ओपन कर लेना है और वहां वही नाम बोलना है जिस नाम से आपने Contact Number को Save किया है .
जैसे “Ok Google Send Whatsapp Message To Rahul ” फिर Google Assistance बोलेगा “Whats Message’ फिर आपको जो मैसेज भेजना है वो आप बोलिये फिर Confirm Button दबा दीजिये बस अगले को मैसेज चला जायेगा और आपका Last Seen भी नहीं बदलेगा !
How To Freeze Anyone Whatsapp Status While watching
WhatsApp Status को freeze करना
WhatsApp पे हम लोग जब भी कोई लम्बा Status देख रहे होते है तो हमे उस Status को Touch कर के पढ़ना पड़ता है लेकिन आपको आज मै एक Hidden Tricks बता रहा हु जिस की मदद से आप किसी भी Status को केवल एक Touch कर के रोक सकते है यानि status देखते हुए उसे freeze कर सकते हैं .
चाहे वो Text Status हो ,Video Status हो या Photo Status हो.
आपको करना ये है जिस स्टेटस को आप रोकना चाहते है उसे अपने “तीन फिंगर” से एक बार टच कर दे Status रुक जायेगा और तब तक रुका रहेगा जब तक आप उसे फिर से Touch नहीं कर देते !
Disable Media Auto Download in Whatsapp Group
किसी दोस्त या किसी ग्रुप का फोटो या वीडियो गैलरी में ना जाये
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम किसी WhatsApp Group में Add रहते है उसमे जैसा तैसा Video और Photo आ जाता है और Auto Download हो के आपके Gallery में चला जाता है.
जो की आप नहीं चाहते या आपका कोई पनौती मित्र आपको जो सो Video/Photo भेजता रहता है उसे भी आप चाहते हो गैलरी में ना जाये.
उसके लिए आपको Whatsapp Open करना फिर Three Dot पे Click कर के Setting में जाये .
फिर “Chat” Option में जाये वहां एक Option होगा “Media Visibility” का उसे ऑफ कर दे.
फिर व्हाट्सप्प का कोई भी Photo/Video आपको Gallery में नहीं जायेगा , आप चाहते है किसी एक पर्सन या ग्रुप का मीडिया हटाने का तो उसके Whatsapp Profile में क्लिक कीजिये Third Option में आपको Media Visibility ऑप्शन मिल जायेगा !
जरुर पढ़ें : वर्ड एक्सेल पॉवर पॉइंट और कंप्यूटर के नए शॉर्टकट
WhatsApp Auto Reply
कई बार ऐसा होता है की हम Bike से कही Long Drive पे जा रहे होते है और हमारा Boss या Friend हमे WhatsApp में Message पे Message कर रहा होता है लेकिन हम Reply नहीं दे पाते और वो हमसे नाराज़ हो जाते है.
ऐसी घटना से बचने के लिए आप इस “Whats Auto -Reply App” Application को Play Store से Download कर ले फिर आप Busy हो या कही जाये तो Auto Reply सेट कर दे जैसे ” Now I Am Driving ” ऐसा कुछ फिर जो भी आपको मैसेज करेगा उसे अपने आप Auto Reply चला जायेगा.
आप अपने हिसाब से किसे ये Auto Reply जाये और क्या Auto Reply जाये वो सेट कर सकते हो !