आज हम बात करने वाले हैं 5 Ways To Make Your Computer Fast के बारे में ,यानि अपने कंप्यूटर को सुपर फ़ास्ट कैसे बनायें ?
दोस्तों जब भी हम नया Desktop/Laptop लेते हैं. Microsoft या फिर Mac कुछ दिन तो सब सही चलता है लेकिन Time के साथ और Use के हिसाब से या तो Desktop/Laptop हैंग करने लगता है या काफी Slow हो जाता है.
जिस से की किसी काम को करने में वक्त ज्यादा लगता है तो आज मैं आपको बताऊंगा किस तरह से आप अपने Desktop/Laptop की Speed को बढ़ा सकते है पहले की तरह और Hang होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी !
CleanUp C Drive
C Drive को Free रखे और Cleanup करते रहे
दोस्तों कभी “C Drive” में फालतू के Data को Store नहीं करे, C Drive में Space कम होना ये Performance पे काफी असर डालती है इसलिए कोसिस करे समय समय पे C Drive को Cleanup करने की और , कैसे करते है C Drive Cleanup आइये बताते है आपको : –
सबसे पहले My Computer में जाये
फिर “C Drive” पर Right Click कर के Go To Properties में जाये
फिर Click On General Tab फिर Click On Disk Cleanup
After Click On Disk Cleanup It Will Scan All Temporary File
After Scan Complete Just Click Ok
इस Process को करने के बाद आपके “C Drive” के सारे Temporary और Junk File Clean हो जायेंगे और आपका “C Drive” Space भी फ्री होगा !
Delete All Temporary Files From Computer
दोस्तों हम लोग जब Internet Access कर रहे होते है तो हमारे Desktop/Laptop में बहुत सारे Temporary/Incomplete File Store हो जाया करते है जिनका हम लोगो को पता भी नहीं चल पता और वो हमारे System को Slow कर देते है.
तो सबसे जरुरी होता है Weekly आप Temporary/Incomplete File को Delete करते रहे , तरीका बहुत ही आसान है,
⊞ Win+R को एक साथ प्रेस करे
फिर आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा
वहाँ %Temp% लिख कर Enter दबाये
फिर आपके सामने सारे Temporary/Incomplete File आ जायेंगे
Ctrl+A दबा के सबको Select करे फिर Delete All कर दे
इस Process में आपका कोई Data या File Delete नहीं होगा , इस Process को Weekly करते रहे ये आपके System के Performance को काफी Boost करेगा !
Recycle Bin Cleanup
जब भी हम किसी File को Delete करते है तो वो Recycle Bin में जाता है ये तो हम सब जानते है लेकिन क्या आपको पता है Recycle Bin का सारा डाटा “C Drive “ में Store होता है.
इसलिए Recycle Bin को हमेसा Empty रखे या जब भी कोई File Delete करे Shift+Delete के साथ डिलीट करे ऐसे Delete करने से Deleted File Recycle Bin में नहीं जायेगा वो Permanently Delete हो जायेगा !
Don’t Put Unnecessary File/Folder & App Shortcut On Desktop
दोस्तों हम लोगो की एक आदत होती है की जब भी कोई File को Save करते है तो उसे Desktop पे रख देते है ताकि ढूंढ़ना ना पड़े या काफी सारे Folder को Desktop पे रख देते है.
अपने सारे Application का Shortcut Desktop पे Create कर देते है आपको बता दू आप अपने Desktop को जितना भर कर रखेंगे Performance उतनी ख़राब होगी इसलिए कोशिश करें Desktop का जितना हो सके Free रखे .
फालतू के File/Folder या Application रख कर Desktop को नहीं भरे !
Always Use Best Antivirus
दोस्तों ऐसे बहुत से लोग है जो या तो Antivirus इस्तेमाल नहीं करते या Net से कोई सा भी Antivirus Download कर के उसका इस्तेमाल करते है.
आपको बताते चले ऐसा करने से आपके System की Performance तो ख़राब होगी ही साथ ही साथ आपकी System Security को भी खतरा है इसलिए जब भी Antivirus इस्तेमाल करे Genuine Antivirus Purchase करे और उसे हमेसा Update रखे.
हर दो में दिन Full System Scan करे ताकि spyware & Virus का खतरा ना रहे , मैं आपको कुछ बहुत अच्छे एंटीवायरस का नाम बता देता हु जैसे – Norton Antivirus Plus, McAfee, Quick Heal , ESET NOD32, Kaspersky antivirus .
अच्छे Antivirus का इस्तेमाल करने ने आपकी Safty को भी कोई खतरा नहीं होगा, spyware & Virus का कोई डर नहीं रहेगा और System का Performance भी अच्छा रहेगा !
Disable Auto Start Programs From Startup
आपका कंप्यूटर कई बार इसलिए भी काफी slow काम करता है क्योंकि आपके कंप्यूटर के बहुत सरे program या software आपके system start होने के साथी हीं background में Run करते रहते हैं.
इन programs को startup डिसएबल करने के लिए CTRL + SHIFT + ESC एक साथ दबाएँ ,जिससे TASK MANAGER open होगा उसमें आपको AUTO START TAB सेलेक्ट करना है और उसमें ऐसे program जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उन्हें auto start से off कर दीजिये .
इससे आपका computer बहुत तेज काम करेगा .
जरुर पढ़ें : मोबाइल को सुपर फ़ास्ट कैसे बनायें
Conclusion